हजारीबाग : चौपारण प्रखण्ड के जवनपुर:पंचायत जवनपुर के अंतर्गत ग्राम मधगोपाली में आयोजित श्री श्री 108 श्री शनि देव महायज्ञ महोत्सव के चतुर्थ वर्षगांठ के द्वितीय दिवस के रात्रि में शामिल हुए बतौर मुख्यअतिथि श्री जानकी यादव उपस्थित हुवे ।मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष विकास यादव,सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव,विधायक प्रतिनिधि बीरबल साव,राजेश चौधरी, राजेश कुमार कुशवाहा,सुबोध प्रजापति,बसंत राणा,मोहन यादव एवम अन्य भी रात्रि प्रवचन को श्रवण करने हेतु उपस्थित रहे।यज्ञ के परवचनकर्ता श्री नन्द किशोर पांडे ने श्री मुखिया सहित सभी अतिथियों को माला पहनाकर सम्मानित किए।अतः समस्त श्रद्धालुओं से सादर निवेदन है कि यज्ञ के तृतीए व अंतिम दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर प्रवचन को श्रवण करें व अपने मानव जीवन को सार्थक बनाएं।
0 Comments