Ranchi -वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में मंगलवार को एक महिला चिकित्सक के संग टीटीई ने छेड़खानी की। डाॅक्टर रांची स्टेशन से वाराणसी जा रही थी। सी-7 बाेगी में डाॅक्टर अकेले बैठी थी।
टीटीई पी. तेजेस्वर राव यात्री को अकेला बैठ देख उसे कहा कि उसे एग्जीक्यूटिव क्लास में अपग्रेड किया जा रहा है। उसके बाद डाॅक्टर एग्जीक्यूटिव क्लास में बैठ गई। इधर टीटीई ने अलग से उसके लिए नाश्ता भेजवाया और थोड़ी देर बाद वह बगल में जाकर बैठ गया और उसके संग छेड़खानी करने लगा।
इस पर डाॅक्टर ने विरोध जताया, तो आसपास के यात्रियों ने टीटीई के इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की। मामला बढ़ता देख उसने डाक्टर से माफी मांगी। घटना गया- सासाराम सेक्शन का है। जीआरपी थाना, वाराणसी स्टेशन पर इसकी लिखित शिकायत की गई है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
टीटीई ने छात्रा के साथ की छेड़खानी
वाराणसी के लिए रफ्तार भर रही ट्रेन गया पहुंची, तब तक सबकुछ ठीक था। ट्रेन वहां से रवाना हुई तो सासाराम पहुंचने से पूर्व ट्रेन का टीटीई छात्रा के बगल में आकर बैठ गया। शुरुआत उसने छात्रा को घूरने से की, जिसे भांपने के बाद भी छात्रा खामोश रही।
कुछ देर बाद टीटीई अश्लील बाते करने लगा तब छात्रा ने विरोध किया। जिसके बाद भी टीटीई कुछ देर तक वहीं धृष्टता दिखाते हुए बैठा रहा फिर उठकर चला गया। इधर ट्रेन दोपहर में एक बजे वाराणसी पहुंची तो पीड़िता कैंट जीआरपी थाना पहुंच घटना की तहरीर दी। पुलिस ट्रेन में पहुंची तो आरोपित टीटीई नहीं मिला।
प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह ने बताया कि केस दर्ज है। चूंकि घटना सासाराम की है, इसलिए केस की जांच जीआरपी सासाराम ही करेगी। बताया कि आरोपित टीटीई भी रांची का रहने वाला है।
0 Comments