जीप सदस्य-2 ने फाइनल मैच का किया शुभारंभ
चौपारण : प्रखंड अंतर्गत ग्राम बिगहा में तीन दिवसीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच (महराजगंज प्रीमियर लीग ) का मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य भाग-2 रविशंकर अकेला ने बैटिंग कर मैच का किया शुभारंभ व साथ ही फाइनल मैच में महाराजगंज टीम को हराकर गया(बिहार) टीम बना विजेता। श्री अकेला ने विजेता टीम को ट्रॉफी और 31 हजार रुपए नगद देकर किया पुरस्कृत। मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक GNG फार्मा, महराजगंज के डाइरेक्टर दानिश रजा व दृष्टि आई हॉस्पिटल,चौपारण के डायरेक्टर मो इमरान खान सहित अन्य के अगुवाई में आयोजकों ने श्री अकेला को बुके व माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर वहाव हैदर,बुटू खान,मनोज सिंह,उमेश सिंह,नवीन यादव,बैजू गहलोत,बीरबल साहू,रेवाली पासवान,इमरान खान,डब्लू अंसारी,प्यारी चौधरी, निराला सिंह अजय यादव, विजय यादव,गौतम यादव सहित हज़ारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें : Chouparan: सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का हुवा आयोजन
0 Comments