Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Lok Sabha Election 2024: देश और झारखंड के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं निशिकांत दुबेः डॉ. अजय कुमार


Jamshedpur:  कांग्रेस नेता और ओडिशा प्रभारी डॉ अजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 4 सौ पार का मतलब अब पेट्रोल डीजल की कीमत 4 सौ प्रति लीटर होगी, मंहगाई बढ़ेगी. उन्होंने ओडिशा में कांग्रेस की 9 सीट निश्चित बढ़ने का दावा किया. उन्होंन कहा कि बिना कांग्रेस के सहयोग के ओडिशा में सरकार अब नहीं बनेगी.

जमशेदपुर दौरे पर आये कांग्रेस कार्यसमिति के स्थाई आमंत्रित सदस्य सह ओड़िसा प्रभारी डॉ अजय कुमार मीडिया से वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती, विधायक मंगल कालिंदी और दीपक बिरुआ मौजूद रहे. वार्ता के दौरान डॉ अजय कुमार ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मोदी की लहर नहीं है, यही वजह है कि मोदी लगातार सभा कर रहे हैं, उन्हें आभाष हो गया है.

डॉ. अजय ने कहा कि मोदी का चार सौ पार का नारा का अर्थ समझने की जरुरत है. यह संकेत है कि अब मंहगाई और बढ़ेगी. पेट्रोल डीजल चार सौ रुपए प्रति लीटर होगा. युवाओं को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ेगा. 2014 से अब तक कहीं भी वेतन में इजाफा नहीं हुआ है. बल्कि मजदूर वर्ग और शोषित हो रहा है. डॉ अजय ने भाजपा नेता संबित पात्रा के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि अब यह कहा जा रहा है कि भगवान जगरनाथ भी मोदी के भक्त है जिसपर ओडिशा में बवाल मचा हुआ है. हालांकि इस मुद्दे पर संदीप पात्रा माफ़ी मांग चुके है.

डॉ अजय ने कहा कि इस बार एनडीए साफ हो जायेगा. ओडिशा में हम आठ से नौ सीट पर निश्चित जीत रहे है. जबकि विधानसभा मे कांग्रेस के बिना सरकार नहीं बनेगी. झारखंड में निशिकांत दुबे की हार सुनिश्चित है. वो देश और झारखंड के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं. डॉ अजय ने कर्नाटक के सांसद प्रज्ज्वल रेवाना के संदर्भ मे कहा कि जिसका दो हजार से ज़्यादा महिलाओ के साथ शोषण का वीडियो वायरल है, उस पर मोदी जी और भाजपा चुप्पी साधे हुए है. वहीं उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल मामले की जांच होनी चाहिए.

Post a Comment

0 Comments