Ranchi: रांची के राजकुमार के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन कूल एमएस धोनी ने परिवार के साथ शनिवार (25 मई) को रांची में मतदान किया. उन्होंने पूरे परिवार के साथ जेवीएम श्यामली में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.एमएस धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी थीं. व्हाइट-ब्लैक ड्रेस में धोनी की पत्नी स्टनिंग दिखीं. 12 बजे के बाद महेंद्र सिंह धोनी अपने माता-पिता और पत्नी के साथ जेवीएम श्यामली में बने मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
धोनी और उनके परिवार ने बूथ संख्या 378 में मतदान किया. महेंद्र सिंह धोनी और उनके परिवार के लोग जैसे ही वोट करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया. हालांकि, मतदान करने से जाते समय या मतदान करने के बाद बाहर निकलते समय उन्होंने किसी से कोई बात नहीं की.
दिग्गज क्रिकेटर धोनी और उनका पूरा परिवार एक लाल रंग की कार में एक साथ आया. मुस्कुराते हुए धोनी अपनी कार से निकले और सीधे मतदान केंद्र के अंदर चले गए. इस दौरान उनकी बेटर हाफ साक्षी धोनी ने वहां मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.एमएस के नाम से मशहूर रांची को महि ने ब्राउन कलर की टी-शर्ट और गॉगल्स पहन रखी थी. बिना किसी तामझाम के धोनी का पूरा परिवार एक कार में सवार होकर आया और मतदान करने के बाद कार में बैठकर चले गए.
0 Comments