Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Latehar News: एक करोड़ खर्च के बाद भी मूरपा के ग्रामीणों को नही मिल रही है स्वस्थ सुविधा



लातेहार। बालूमाथ प्रखंड स्थित मूरपा के हरायाटांड़ में करोड़ों रुपए खर्चे से बने अस्पताल भवन आज भी धूल फाख रही है। अस्पताल संचालन होने को लेकर कई बार मूरपा के समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से मांग की है लेकिन अब तक स्वास्थ्य सुविधा अस्पताल में शुरुआत नहीं की गई है। ग्रामीण बताते हैं कि सरकार द्वारा करोड़ों रुपया खर्च कर स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाई गई थी तब हम लोगों को एक उम्मीद जगी थी कि अब हम लोगों को अपने गांव और पंचायत में ही स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।लेकिन कई वर्ष गुजर गए हैं उसके बाद भी अस्पताल भवन में ताला लटका हुआ है। हम ग्रामीणों को अगर अपनी स्वास्थ्य सुविधा लेना हो तो बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर सुविधा लेना पड़ता है अचानक कोई ग्रामीण गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाता है और उसे तुरंत उपचार चाहिए तो नहीं मिल पाता है जिससे जान जाने की भी डर बनी हुई हमेशा हम लोगों को रहती है। मामले को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि,समाजसेवी एवं ग्रामीणों ने लातेहार डीसी गरिमा सिंह,लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम,लातेहार सिविल सर्जन से स्वास्थ्य सुविधा जल्द से जल्द शुरू करने की अपील किया है ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा अपने घर में ही मिल सके।

क्या कहते हैं बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी प्रकाश बड़ाईक।

स्वास्थ्य कर्मियों एवं डॉक्टर की कमी रहने के वजह से मूरपा अस्पताल को अब तक शुरू नहीं की गई है। वरीय पदाधिकारी से चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की मांग की गई है। डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मिलते ही मूरपा स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध करा दी जाएगी।


Post a Comment

0 Comments