Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Hazaribagh News : चेडरा में नशामुक्ति के उद्देश्य से जागरूकता को लेकर एक पहल करते हुए ग्रामीणों की बैठक की गई

विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत चेडरा पंचायत में रविवार को सामाजिक ताने- बाने एवं जागरूकता का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला। चेडरा पंचायत के ढंग़रटोली में पिछड़े दलित एवं मजदूरों का समूह निवास करता है। यहाँ के अधिकतर युवा नशे की मकड़े जाल में जकड़े जा चुके है।इसको देखते हुए चेडरा मुखिया एवं गणमान्य व्यक्तियों ने नशाबंदी को लेकर रविवार को ढंग़रटोली में नशामुक्ति के उद्देश्य से जागरूकता को लेकर एक पहल करते हुए बैठक की। बैठक में ढंग़रटोली से तीन चार की सँख्या में शराब विक्रेता,नशे के आदि युवाओं का समूह एवं उसके परिजनों ने बैठक में अपनी अहम भागीदारी दी। वहीँ बैठक में उपस्थित शराब विक्रेताओं ने स्वेच्छा से आज के बाद से शराब की खरीद-बिक्री नहीं करने की बात कहीं।इस वाकये से तो स्पष्ट है कि आपको ही अपने मे सुधार करना होगा। बैठक में लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन के लिए एक निगरानी समिति का भी गठन किया गया।जिसमे मुख्य रूप से आशा देवी, कुंती देवी, माला देवी, जीरा देवी, जागेश्वरी देवी, पिंटू घटवार, राजू घटवार, विजय घटवार, लल्लू घटवार, घनश्याम मुंडा, डोमन घटवार, रेखा देवी मौजूद रही।सामाजिक जागरूकता निसन्देह जरूरी है पर प्रश्नचिन्ह तब लगता है जब विष्णुगढ़ थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर धडल्ले से शराब की अवैध बिक्री जारी रही तब स्थानीय प्रशासन कहाँ थी? विष्णुगढ़ प्रखण्ड मुख्यालय एवं इसके इर्द-गिर्द अभी भी शराब एवं अन्य नशे के कारोबार फल-फूल रहे,और युवा अपना भविष्य खराब कर रहे है। इस पर लगाम लगेगी या यह बदस्तूर जारी रहेंगी।

Post a Comment

0 Comments