Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Hazaribagh News : लोकतंत्र पर पहली बार मतदान करके खुश हुए युवा, रहा गौरवान्वित क्षण



लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है : प्रकाश कुमार

विष्णुगढ़। पहली बार लोकसभा चुनाव मे अपने मताधिकार का प्रयोग कर युवा वर्ग काफी उत्साहित दिखे। वोट डालने के पश्चात युवा एवं युवतियों मे गजब का उत्साह और उमंग छाया हुआ था। युवक आशीष कुमार ने बताया कि पहली बार अपने पसंद का उम्मीदवार चुनने का अवसर प्रदान हुआ है,हम देश के विकास के लिए एक सच्चे व ईमानदार प्रत्याशी का चयन किया। राजा बाबू ने बताया की अपने मताधिकार का प्रयोग  काफी गौरवानति महसूस कर रहा है।उम्मीदवार के रूप मे मैने एक सजग प्रहरी का चयन किया जो विकास के क्षेत्र मे अग्रणी भूमिका निभाएंगे। साथ अपने परिजनों को जब मतदान करने जाते देखते थ तो मुझे भी इच्छा होता था कि हम भी मतदान कर एक सच्चे व कर्मठ उम्मीदवार का चयन कर सकूँ आज मतदान कर काफी खुशी महसूस हो रही है।

Post a Comment

0 Comments