Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Hazaribagh Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन तक भाजपा का पड़ला दिखा भारी

 


विष्णुगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने पांचवें चरण में पहुंच चुका है। पांचवें चरण का मतदान आगामी 20 मई को होना है जिसमें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करेंगे। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विष्णुगढ़ प्रखंड में चुनाव को लेकर बाजार गर्म है और कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इतने दिनों से प्रत्याशियों के द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क के साथ साथ सोशल मीडिया में भी प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच तर्क वितर्क का खेल लगातार चल रहा है, हर रोज बदलते समीकरण के साथ किसी का पड़ला भारी हो रहा है तो किसी का कमजोर। पूर्व में विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र में यह मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा था जिसमें राष्ट्रीय दल भाजपा, राष्ट्रीय दल कांग्रेस और नवनिर्मित क्षेत्रीय संगठन जेबीकेएसएस (जेएलकेएम) के बीच थी। लेकिन अब जब चुनाव में महज दो दिन ही शेष बचे हुए हैं, तो चुनाव के बाजार ने फिर से अपना रुख बदल लिया है और अब प्रखंड क्षेत्र में मुकाबला मुख्य रूप से दो प्रत्याशियों के बीच नजर आ रहा है। 

विष्णुगढ़ प्रखंड में अंतर्गत विष्णुगढ़, चेडरा, बेड़ाहरियारा, खरना, चानो, बकसपुरा, कुसुंभा, गाल्होवार, खरकी, बंदखारो, मड़मो, अचलजामों, सिरय, करगालो, बराय, नरकी, बनासो एवम नागी, जैसे पंचायतों के मतदाताओं ने अपना रुख भाजपा और जेबीकेएसएस की और कर लिया है। प्रखंड के बचे बाकी पांच पंचायतों में कांग्रेस को बढ़त मिलने के आसार हैं। कुल मिलाकर स्थानीय ग्रामीणों ने एक प्रत्याशी जो मांडू के विधायक के रूप में रहे उनके कार्यकाल पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए इतने दिनों में विकास के नाम पर ठगने की बात कही है। विष्णुगढ़ प्रखंड में कुड़मी समाज बहुसंख्यक के रूप में जानी जाती है जिस पर जेबीकेएसएस का कब्जा होता दिख रहा है जिसका खामियाजा मुख्य रूप से मांडू विधायक को भुगतना पड़ सकता है। बहरहाल अब इस चुनावी दंगल का नतीजा क्या होता है वह आने वाले चार जून को ही पता चलेगा।



Post a Comment

0 Comments