Ranchi: सेना के एक जवान की पत्नी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बता दें कि झारखंड में चार दरिंदों ने मिलकर एक जवान की पत्नी को अपना हवस का शिकार बना लिया. 12 बजे रात को अचानक से चारो लड़के उनके घर में घुसते हैं जहां सेना का पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती है. आरोपी उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी भी देते हैं, उसके बाद चारो लड़के ने महिला के साथ गैंगरेप किया. यह घटना झारखंड के नामकुम इलाके की है, पीड़िता की पति लद्दाक में तैनात है. फिलहाल पुलिस ने चारो आरोपी को हिरासत में ले लिया है महिला कोकर में किराए की रुम लेकर के रहती है.
सोमवार रात जब वो पानी लेने बाहर गई तब एक युवक उसके घर में आकर छुप रहा, रात में खाना खाने के बाद पीडिता दरवाजे बंद कर सो रही, 12 बजे नींद खुला तो सामने चार दरिंदे खड़े थे, उसने उसके दोनों बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी. चारो ने महिला के साथ रेप कर उसका मोबाइल तोड़ कर भाग गया. बताया जा रहा है कि जमीन लेने के बाद घर बनाने की प्रक्रिया के दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरु हुआ था. युवक का कहना था कि स्थानीय निवासी होने के चलते बोरिंग कराने व घर बनाने का ठेका उन्हें ही मिलना चाहिए. लेकिन पीड़िता के पति ने विवाद के बाद घर बनाने का ठेका उन्हें दे दिया. पर पिलर टेढ़ा मेढ़ा बनने के कारण जवान ने उनसे काम छुड़वा कर किसी दूसरे को दे दिया. इसी का बदला चारो ने लेने का प्रयास किया है.
0 Comments