चौपारण (हजारीबाग) : प्रखंड के पंचायत बेहरा ग्राम-तिलैया एवं गोशला के निवासियों को एनएच जीटी रोड तक पहुंचने के लिए जोकट-महूदी होते हुए दूरी तय करनी पड़ती है।जबकि कुछ ही दूरी पर उनलोगों के लिए ग्राम सरदारपुर जो नेशनल हाइवे से जोड़ता है। इसी कारण दोनों गांव के ग्रामीणों ने सरदारपुर के लिए रास्ते में पड़ने वाले जमीन के रैयतों को गुजारिश कर जमीन की मांग रखी थी। जिसे सामाजिकता दिखाते हुए रैयतों ने जनसरोकार व नेक कार्य के लिए अपने जमीन का एक बड़ा हिस्सा सड़क निर्माण के लिए दान दे दी। साथ ही सड़क निर्माण में भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया। सड़क के लिए दान में भूमि मिलने के बाद कच्ची सड़क निर्माण के लिए आधार शिला भी रखा गया है। और अब पक्की सड़क का जल्द निर्माण हो इसके लिए सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे।
बता दें कि इस सड़क के निर्माण होने से चौपारण के कई गांवो के अलावा चतरा जिले के भी दर्जनों गांवों के लोगों को भी जीटी रोड़ तक पहुंचने में आसानी होगी। यह सड़क सीधे तौर पर तिलैया,गोशला,बेहरा, नवडीहा,कोयली सहित चतरा जिले के सदाफ़र,फूलांग सहित अन्य गांवों का जुड़ाव एनएच 19 तक पहुंचना आसान व सुगम हो जाएगा। मौके पर दयानंद सिंह,उदय सिंह,विजय यादव,अरुण पांडेय,शंकर पांडेय,विवेक सिंह,रूपेश पासवान,नंदू प्रजापति,संतोष पासवान,देव भुईयां,छोटन भुइयां,धनंजय प्रजापति सहित कई अन्य मौजूद थे।
इन रैयतों ने दिया जमीन दान
जिन रैयतों ने सड़क निर्माण के लिए जमीन दान दिए हैं उनमें आनंद सिंह,अजीत सिंह,दिलीप सिंह,शंकर पासवान,प्रकाश ठाकुर,बिरजू ठाकुर,संजय भुईयां शामिल हैं।
0 Comments