Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chouparan News : वन विभाग ने अवैध आरामशीन सहित विभिन्न प्रजाति का बोटा किया जप्त

 


चौपारण (हजारीबाग) : गौतम बुद्धा वन्य प्राणी आश्रयनी के द्वारा दिन मंगलवार को चौपारण के जंगल दुरागढ़ा से अवैध रूप से संचालित आरामशीन व विभिन्न प्रजाति का बोटा किया जप्त । प्रभारी वनपाल अयूब अंसारी ने बताया की वरीय पदाधिकारी के गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग द्वारा छापेमारी टीम गठित कर हजारीबाग, कोडरमा और चौपारण के वनकर्मियों के साथ घटनास्थल की ओर संचालित अवैध आरामशीन पर छापामारी किया गया छापामारी दल को देखते ही अवैध आरामशीन के संचालक और मजदूर भाग गये। छापामारी दल द्वारा आरामशीन को कबाड़ कर वन विभाग कार्यालय चौपारण लाया गया और आरोपियों पर वनवाद दायर करने की प्रक्रिया चल रही है।छापामारी दल में प्रभारी वनपाल मुकेश कुमार, पवन कुमार, अयूब अंसारी वनरक्षी वाल्टर बारला, कुलदीप कुमार महतो, नीरज पंडित, सिकंदर कुमार यादव एवं अन्य वनकर्मी शामिल थें।



Post a Comment

0 Comments