चौपारण : अवैध कारोबार पर थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह का एक्शन जारी, अवैध तरीके से बंगाल वधशाला में कटने को ऊंट ले जा रहे DCM मिनी ट्रक को पकड़ा,दो व्यक्ति गिरफ्तार.चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने चौपारण थाना के नाम दर्ज की एक और बड़ी उपलब्धि, हर दिन लिख रहे सफलता का नया अध्याय,तस्करों के चंगुल से क्रूरता पूर्वक लादे गए एक दर्जन से अधिक ऊंटों को किसी प्रभारी ने पहली बार मुक्त करवाया दो तस्करों को भी किया गिरफ्तार.लगातार कार्रवाई से मवेशी तस्करों में हड़कंप इस बार ऊंटों की तस्करी करते दो तस्कर को किया गया गिरफ्तार। चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह द्वारा चौपारण को अपराध मुक्त बनाने की मुहिम लगातार जारी।
इसे भी पढ़ें : Lock Sabha Election 2024: एमएस धोनी ने परिवार के साथ रांची में किया मतदान
0 Comments