Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chatra Crime : नक्सली मंटू की गिरफ्तारी के बाद बौखलाये नक्सली

चतरा : लोकसभा चुनाव समाप्त होते कुछ ही दिनों के बाद प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। उग्रवादियों के विरुद्ध मोर्चा खोलने वाले हिम्मती पिता-पुत्र की हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। बताया जाता है कि पुलिस का साथ देने की किम्मत पंकज बिरहोर एवं उसके पिता को जान देकर गवानी पड़ी है। घटना कुंदा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित हिंदियाकला गांव में घटी है। दस्ते के साथ हथियारबंद नक्सलियों ने शनिवार की रात हिंदियाकला गांव में पहुंचकर पिता-पुत्र को अपने कब्जे में लेकर पहले उनकी बेरहमी से पिटाई की फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दो लोगों की नक्सल हत्या से ईलाके में सनसनी है, ग्रामीण दहशत में हैं। मृतक विलुप्तप्राय बिरहोर जाती के थे। घटना के करीब 12 घंटे के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। पुलिस के अधिकारी ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से मृतक पिता-पुत्र के शव को निजी वाहन से उठवाकर मौके से पांच किलोमीटर दूर पक्की सड़क पर मंगवा रही है। पुलिस के अधिकारी सुरक्षा कारणों से हिंदियाकला गांव नहीं पहुंच पाने की बात कर रहे हैं।

नक्सली मंटू को पकड़कर किया था पुलिस को सुपुर्द

बताते चले कि कुछ दिन पूर्व पंकज व उसके भाई विधायक बिरहोर ने टीएसपीसी के एक नक्सली मंटू गंझू को प्रधानमंत्री आवास योजना में लेवी मांगने के दौरान पकड़कर हथियार के साथ पुलिस के हवाले कर दिया था। घटना के बाद नक्सली का गुस्सा सातवें आसमान पर था। इसी का प्रतिशोध लेने के लिए नक्सलियों के द्वारा शनिवार की देर रात घटना को अंजाम दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments