Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हजारीबाग के विष्णुगढ़ में विहीन प्ले स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया गया

विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया विष्णुगढ़ के समीप रविवार को विहीन प्ले स्कूल का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी चेतलाल महतो व झामुमो मांडू विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौरव पटेल एवं पूर्व जिप सदस्य जय प्रकाश सिंह पटेल के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि गौरव पटेल ने स्कूल की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि यहां बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी।साथ ही, कहा कि यहां बहुत ही अच्छी सुविधा उपलब्ध है, जिसका फायदा बच्चों को मिलेगा। उन्होंने कहा की सुदूवर्ती क्षेत्र में अंग्रेजी मीडियम स्कूल का होना अगल बगल के गांवों का काफ़ी फायदेमंद रहेगा और स्कूल का सराहना करते हुए कहा कि यहां बच्चों को शिक्षा कुछ अलग तरीके से सीखने को मिलेगा। साथ ही उपस्थित लोग स्कूल की सुविधाओं को देखकर काफी प्रभावित हुए। विद्यालय के निर्देशक मुकेश कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत नए पाठ्यक्रम के अनुरूप विद्यालय की स्थापना की गई है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 15 जून 2024 तक विद्यालय में नामांकन निःशुल्क है। मौके पर प्रमुख रूप से झारखंड छात्र मोर्चा के पूर्व केन्द्रीय प्रवक्ता नीतीश पटेल बनासो बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ० सुनील कुमार चतुर्वेदी कुसुम्भा मुखिया दुलारचंद पटेल, हिरामन महतो , AKYS फाउंडेशन के सदस्य संजय महतो बानुआर,मुकेश बंसरिआर,छोटन प्रसाद,हेमंत महतो समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments