चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जेपी भाई पटेल ने झोंकी ताकत, खूब बहाया पासीना
हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल ने चुनावी प्रचार के अंतिम दिन रोडशो किया। रोड शो में समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे समर्थकों के नारों की आवाज से आसमान गुंजायमान हो उठा। वहीं जेपी पटेल के समर्थन में रोड शो में स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता के शामिल होने से कार्यकर्ताओं में भी जोश आ गया था।
रोड शो की शुरुआत लाखे बगीचा से हुई फिर कोर्रा, पीटीसी, डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक, इंद्रपुरी चौक, कल्लू चौक, लोहसिंघना, बड़ा अखाड़ा, जादो बाबू चौक, पंचमन्दिर चौक, बड़ी बाजार, मालवीय मार्ग होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ। पूरे रोड शो के दौरान जय प्रकाश भाई पटेल को शहरवासियों का आशीर्वाद मिलता रहा। कोई उन्हें फूल माला पहना रहा था तो कोई पानी एवं सॉफ्ट ड्रिंक पीने को दे रहा था। शहरवासियों द्वारा मिले इस अथाह प्रेम से श्री पटेल अभिभूत नज़र आए। उन्होंने सभी समर्थकों को आभार प्रकट किया।
रोड शो में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विनोद कुशवाहा, जय शंकर पाठक, शैलेन्द्र यादव, मुन्ना सिंह, बेबी देवी, अशोक चौधरी, चरका यादव, सरफराज अहमद, रेणु देवी, पूनम यादव, कोमल कुमारी, रज़ी अहमद, निसार खान, मो. तस्लीम सहित सैंडकों की संख्या में समर्थक एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
0 Comments