Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण पुलिस ने भारी मात्रा में शराब लदा टेम्पु सहित तीन तस्कर किया गिरफ्तार,भेजा जेल


सरकारी शराब दुकानों से भी होती है शराब तस्करी,उत्पाद विभाग का मौन या शह!यह बड़ा सवाल है?

चौपारण (हजारीबाग):अवैध शराब तस्करी के पर्याय बने चौपारण में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में लगातार करवाई की जा रही है,मतदान की व्यस्तता खत्म होते ही फिर बड़ी कार्रवाई की गई,इस संबंध में थाना प्रभारी श्री सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि मंगलवार सुबह में गुप्त सूचना मिली कि चौपारण,चतरा मोड़ स्थित सरकारी शराब दुकान से चोरी छिपे अवैध रूप से एक टेम्पु वाहन- JH02BH 3453 पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लोड़कर तस्करी करने के लिए बिहार ले जाया जा रहा है।इस सूचना को वरीय पदाधिकारी से अवगत कराते हुए मेरे द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया। तत्पश्वात में छापामारी दल के साथ दनुआ कट के पास पहुँच कर उक्त टेम्पु का आने का इंतेजार किया जाने लगा। समय करीब 06.45 बजे उक्त टेम्पु आते हुए दिखाई दिया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रुकने का ईशारा किया गया।


परन्तु टेम्पु चालक अपनी गाडी को तेजी से चलाते हुए दनुआ कट से विपरीत दिशा होते हुए बीर तेजा जी होटल के पास टेम्पु खडा करके जंगल की ओर भागने लगा जिसे साथ गये पुलिस बल के सहयोग से खदेडकर तीन व्यक्ति को पकड लिया गया।पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम अरविन्द कुमार केशरी उम्र 24 वर्ष पिता विनोद केशरी,अनिल कुमार पासवान उम्र 24 वर्ष पिता कमलेश पासवान दोनो सा० चोरदाहा थाना चौपारण जिला हजारीबाग तथा 3. दिलीप कुमार पासवान उम्म्र 20 वर्ष पिता कमलेश पासवान सा०- गजरागढ़ थाना- बाराचट्टी जिला गया (बिहार) बताये। 


तत्पश्चात पकडे गये टेम्पु के पास आकर टेम्पु का विधिवत तलाशी लिया,तलाशी के क्रम में टेम्पू के अन्दर से कुल 29 पेटी शराब जिसमें (1) किंगफिशर कम्पनी का केन बियर 22 पेटी कुल 528 पीस, (2) रॉयल स्टेग कम्पनी का 375ml का 03 पेटी कुल- 72 पीस, (3) रॉयल चैलेंज कम्पनी का 375ml का 01 पेटी कुल 24 पीस, (4) इम्पिरियल ब्लू कम्पनी का 375ml का 01 पेटी कुल 24 पीस तथा (5) दो पेटी देशी शराब पाया गया। जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया एवं इस संदर्भ में चौपारण थाना कांड सं0-174/24 दिनांक- 21/05/24 धारा- 272/273/290/414/34 भा०द०वि० एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेजी गयी।लेकिन सरकारी शराब दुकानों से बेधड़ले से अवैध तस्करी उत्पाद विभाग का मौन या तस्करों को मिला हुआ है शह,यह बड़ा सवाल है? माैके पर छापेमारी दल में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह,पुअनि नीलेश रंजन,बिंदेश्वर महतो सहित जैप सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।


Post a Comment

0 Comments