चतरा : इटखोरी मां भद्रकाली मन्दिर में संध्या महाआरती में बैजू गहलौत प्रदेश सचिव अनुसूचित विभाग सह चतरा जिला के कांग्रेस प्रभारी शामिल हुवे ।जैसा की मान्यता है की मंगल के दिन में संध्या 7 बजे से लेकर 8 बजे रात्रि तक महाआरती में श्रद्धालु काफी संख्या में लोग शामिल होने आते है ,लोग महाआरती में शामिल होकर धन्य हो जाते है।
0 Comments