Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चतरा समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, ने मतगणना की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

मतगणना से पूर्व सभीआवश्यक कार्यों को ससमय पूर्ण करा लेने का दिया गया निर्देश

अखिलेश पांडेय....

चतरा: जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रमेश घोलप की अध्यक्षता में लोकसभा आम चुनाव 2024 के निमित मतगणना की तैयारियों से संबंधित कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।
 
04 जून 2024 को चतरा कॉलेज चतरा में लोकसभा आम चुनाव 2024 का मतगणना किया जाना है। इसे लेकर सभी कार्यों को ससमय मतगणना केन्द्र में आवश्यक सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण करा लेने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों, काउंटिंग एजेंट, सफाई कर्मियों को पहचान पत्र दिया जाना हैं उसकी तैयारी कर ली जाय। 

04 जून को होनेवाली मतगणना के लिए संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।मतगणना के दिन चतरा कॉलेज, चतरा में  मीडिया सेन्टर में मीडिया कर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। मतगणना के दिन चतरा कॉलेज, चतरा में  मीडिया सेन्टर में मीडिया कर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि मतगणना केन्द्र में कम्प्यूटर सिस्टम के साथ-साथ अन्य उपकरणों को ससमय लगाना सुनिश्चित करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी सन्नी राज, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments