पटना : पटना से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस को नई रैक जल्द ही मिलेगी। चुनाव के के बाद इस रैक के राजेन्द्रनगर टर्मिनल भेजे जाने की उम्मीद है। फिलहाल नई रैक की तकनीकी जांच अंतिम चरण में है। पटना आने के बाद फिर से इसकी जांच की जाएगी। वर्तमान समय की रैक को रूटीन मरम्मत के लिए हरनौत भेजा जाना है। संरक्षा मानकों के तहत एक नियमित अंतराल पर ट्रेनों के रैक को बारीक जांच और उसकी मरम्मत के लिए लंबे समय के लिए वर्कशॉप में भेजना होता है। रैक की कमी न हो, इसके लिए अफसर पहले से व्यवस्था में लगे थे। रेलवे सूत्रों की मानें तो जून के दूसरे हफ्ते तक नई रैक राजेन्द्रनगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स आ जाएगी।
0 Comments