Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महंत के बैकुंठ उत्सव में लगा संतों का जमावड़ा, कश्मीर और कारगिल में भी महंत फलाहारी बाबा ने दी सेवा

चौपारण: बिगहा बाजार पर अवस्थित सिद्ध महंत फलाहारी बाबा के भू समाधि के द्वितीय वर्ष पर उनके शिष्यों द्वारा दो दिवसीय बैकुंठ उत्सव समारोह का आयोजन बुधवार को हुआ.इस अवसर पर अखंड रामायण पाठ, पूजा,अभिषेक तथा हवन के बाद महाप्रसाद के वितरण के साथ संपन्न हो गया.उत्सव के दौरान बाबा की याद में पौधारोपण किया गया.उत्सव में साधु संतों के अलावा बड़ी संख्या में उनके शिष्यों का जुटान हुआ.आयोजन में निर्मोही अखाड़ा के महामंडलेश्वर परम पूज्य सुखदेव दास जी महाराज,इस्कॉन के धर्मगुरु तथा भक्ति वेदांता शिक्षालय के संस्थापक डॉ केशवानंद प्रभु, तारापीठ के सिद्ध खडेश्वरी बाबा,आचार्य बालमुकुंद पांडेय,ज्योतिषाचार्य शुभम पांडेय, हनुमत मंदिर के पुजारी कपिल पांडेय समेत 108 ब्राह्मण एवं सैकड़ों शिष्य के साथ क्षेत्र के बुद्धिजीवी,धार्मिक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. 

महंत फलाहारी बाबा के गुणों का वर्णन करते हुए उनके गुरु भाई सुखदेव दास जी महाराज ने कहा भक्ति से शक्ति,शक्ति से प्रकाश और प्रकाश से जनकल्याण होता है.महंत ने कश्मीर तथा करगिल में भी मंदिर में सेवा दी थी.वे भक्ति के पर्याय थे.डॉ केशवानंद प्रभु ने कहा महंत के आशीर्वाद से ही आज बिगहा में नित्य दिन धार्मिक कार्यों का विस्तार हो रहा है.मौसी बाडी भी इसी मंदिर को बनाया गया है.तारापीठ के सिद्ध खडेश्वरी बाबा ने कहा फलाहारी बाबा ने इस क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना लाई जिससे युवावर्ग काफी प्रभावित हुआ.हनुमत सेवा संस्थान के युवा इसके उदाहरण हैं.


ज्ञात हो की फलाहारी बाबा को 21 मई 2022 को हनुमत मंदिर परिसर में ही भु समाधि दी गई.श्री हनुमत सेवा संस्थान ने महंत फलाहारी बाबा की प्रतिमा स्थापित की व उनकी कुटिया को मंदिर का रूप दिया है.यहां हर दिन सैकड़ों भक्त उनकी आराधना करने आते है.मौके पर समाजसेवी हरिश्चंद्र सिंह,शशि शेखर,बिनोद सिंह,भुनेश्वर यादव,शंकर चंद्रवंशी,प्रो दुलार ठाकुर,पूर्व जीप सदस्य रामस्वरूप पासवान,संजय सिंह,कुमार राहुल,आनंद चंद्रवंशी,अंकित केशरी,संजय सिंह,रामचंद्र सिंह,प्रेम चंद्रवंशी, पंकज चंद्रवंशी सहित कई लोग शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments