Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई, दुरागढ़ा से भारी मात्रा में माधक पदार्थ बरामद ,एक युवक गिरफ्तार

हजारीबाग : चौपारण प्रखण्ड के दैहर पंचायत के दुरागड़ा ग्राम में चाैपारण पुलिस की नशे के कारोबार पर बड़ी कारवाई की गई  है ,गुरुवार रात्रि में पुलिस अधीक्षक,हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली कि चौपारण थाना क्षेत्र के दुरागढ़ा गांव के निवासी कैलाश सिंह एवं बिट्टू सिंह अपने-अपने घरों में भारी मात्रा में डोडा एवं गांजा तस्करी करने के उद्देश्य से छीपाकर रखा हुवा हैं, जिसे बरामद करने एवं संलिप्त व्यक्तियों को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय  हजारीबाग के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बरही सुरजीत कुमार एवं थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी  दल का गठन कर प्राप्त सूचना के आलोक में गठित दल के सदस्यो  ने रात्रि में तीन बजे  कैलाश सिह के घर का घेराबंदी किया गया और उसी घर से 02 व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें पकड़ने हेतु खदेड़ा गया, जिस क्रम में एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा ।

पकड़ाए व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम कैलाश सिंह उम्र करीब 50 वर्ष पिता जगरनाथ सिंह ग्राम-दुरागढ़ा थाना-चौपारण जिला-हजारीबाग तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम बिरेन्द्र सिंह पिता विश्वनाथ सिंह सा०-साहोर थाना-राजपुर जिला-चतरा बताया गया, जो कि कैलाश सिह का दामाद था। कैलाश सिंह के घर का तलाशी लेने पर उसके मिट्टी खपड़ैल घर से 07 प्लास्टिक के बोरियों में भरकर रखा कुल 82 किलो 200 ग्राम डोडा एवं 04 प्लास्टिक के बोरिया में भरकर रखा कुल 35 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद उसके बाद बिट्टू सिंह के घर में छापामारी हेतु घेराबंदी किया गया तो बिट्टू सिंह अपने घर से निकलकर भागने लगा, जिसे पकड़ने हेतु पीछा किया गया परन्तु वह भागने में सफल हो गया।

इसे भी पढ़ें : महिला सिपाही हथियार संग फरार, SP ने भेजी रिपोर्ट, चुनाव ड्यूटी में गई महिला कांस्टेबल हथियार सहित गायब

उसके बाद उसके घर का तलाशी लिया गया तो बिट्टू सिंह के घर से 05 प्लास्टिक के बोरियों में भरकर रखा 25 किलो 200 ग्राम डोडा तथा 04 प्लास्टिक के बोरिया में भरकर रखा कुल 18 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसे विधिवत रूप से जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया है। जांच के क्रम में पता चला कि कैलाश सिंह अपना दामाद बिरेन्द्र सिंह एवं गांव के ही बिट्टू सिंह पिता स्व० मिश्री सिंह सा०-दुरागढ़ा थाना-चौपारण जिला-हजारीबाग के साथ मिलकर अवैध रूप से गांजा, डोडा एवं अफीम लाकर जमा करता है और तस्करी करता है। उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संदर्भ में चौपारण थाना काण्ड सं0-175/24 दिनांक-24.05.2024 17(c)/18(c)/ 20(b)(ii) (c)/29 NDPS Act दर्ज कर अनुसंधानभार पुअनि निलेश कुमार रंजन को सौंपा गया है और  गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर भाजपा, इरफान और सेल को चुनाव आयोग ने चेताया

Post a Comment

0 Comments