Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बंगला ईट से हो रहा है चहारदीवारी निर्माण, तत्काल रोक और जांच की मांग

बरही : जिला परिषद मद से निर्माण किए जा रहे उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय विजैया के चहारदीवारी कार्य में घोर अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है. सामाजिक कार्यकर्ता सह कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया है कि विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण कार्य चिमनी ईट से किया जाना है बाबजूद निर्माण कार्य में घटिया बंगला ईट लगाया जा रहा है. जिसे संवेदक युद्ध स्तर पर कार्य कर निबटाने में लगा है. इसकी पुष्टि के लिए उन्होंने ग्रामीणों संग स्वय स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया है. मामले के संबंध में श्री प्रसाद ने संबंधित विभाग को पत्राचार कर निर्माण कार्य पर शीघ्र रोक लगाते हुए उचित जांच की मांग की बात कही है. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने भी निर्माण कार्य का विरोध करते हुए श्री प्रसाद का समर्थन किया है. साथ ही विभगीय अधिकारी से संवेदक के खिलाफ उचित कारवाई की मांग की है. मामले के संबंध में संवेदक से बात करने का प्रयास किया गया परंतु संपर्क नही होने के कारण उनका पक्ष नही लिया जा सका.

Post a Comment

0 Comments