विष्णुगढ़। लोकसभा चुनाव- 2024 में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रखंड के कोडरमा लोकसभा के मडमो पंचायत में शांतिपूर्ण से मतदान हुआ। जिसमे कुल 4 बुथो में महिला की मतदान की संख्या 1220 और पुरुष मतदान की संख्या 920 कुल 2140 मतदान हुआ l पंचायत समिति सदस्य बहराम हांसदा ने मताधिकार का प्रयोग किया। अपने मतदान के बाद उन्होंने अपने गांव में बुजुर्ग विकलांग वृद्ध दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंचा कर मतदान दिलाने में सहयोग किया। मतदाता विकलांग संतोष राम पिता हीरालाल रविदास की सडक दुर्घटना मे एक पैर टूट गया है जो मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक जाने मे असमर्थ थे पसंस के सहयोग से मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान का प्रयोग किया । जो विकलांग संतोष राम ने बताया मैं अपना मतदान का प्रयोग किया l क्योंकि आज मुझे बहुत खुशी और गर्भ महसूस हो रही है की पसंस के सहयोग से देश के लिए मतदान किया। मेरा पैर टूटे 2वर्ष हो गया दुर्भाग्य अभी तक मुझे विकलांग पेंशन तक की नसीब नहीं हुआ जबकी मैं आवेदन विष्णुगढ़ प्रखंड कार्यालय में जमा कर चूका हूँ अभी तक स्वीकृत तक नहीं हुआ l पसंस के सहयोग से मुझे व्हीलचेर मिला है, वैसे ही रातनी कुमारी पिता सोहर मांझी भी दोनों आँखों से नेत्रहीन है जो रतनी ने बताई मैं कभी मतदान नहीं की थी l पसंस के सहयोग से मतदान केंद्र पहुंच सकी और अपना मतदान का प्रयोग किया। मुझे भी आज तक दिव्यांग पेंशन नहीं मिला। पेंशन मिलने से काफी सुविधा होती। मतदान देखकर बनते सरकार से मांग की है ।
0 Comments