Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नहाने गए चार युवक नदी में डूबे, चारों की चली गयी जान, सभी एक ही परिवार के थे...

 


पटना : एक भीषण हादसे में चार छात्रों की मौत हो गयी। ये चारों एक ही परिवार थे और गंगा में नहाने गये थे। इसी दौरान गहरायी में जाने की वजह से चारों की जान चली गयी। घटना एनटीपीसी थाना क्षेत्र के सहनौरा गंगा घाट की है। एक ही परिवार के चार बच्चे नहाने करने गए थे। इसी दौरान हादसा हुआ। घटना बाढ़ के घंटों मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि समस्तीपुर निवासी रवि कुमार (20) अपने ननिहाल सहनौरा गांव आया था। रविवार की शाम ममेरे भाइयों के साथ रवि गंगा नदी में नहाने गया था। इसी दौरान सभी बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए। मृतक की पहचान रवि कुमार(20), आदित्य कुमार(14), सुदर्शन कुमार(13) और अनुज कुमार(14) के रूप में हुई है।मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार के बीच कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।एनटीपीसी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments