विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत अचलजामो पंचायत के अचलनाथ धाम शिव मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैशाखी उर्फ विशु मेला का आयोजन बहुत धूम धाम से किया गया। इस त्यौहार में 7 दिन के कठिन तपस्या एवं बहुत कर्मकांडो के पश्चात गांव के 20 भक्त गन एवं एक पुरोहित उमाकांत पांडेय के द्वारा पूर्णिमा के दिन एवं पूरी रात नेग विधान के बाद 50 फिट ऊंचा लकड़ी के पोल में चारो तरफ घूमने के बाद व्रत की समाप्ति की जाती है। शुक्रवार की सुबह मेले की समाप्ति की गई। मेले के सफल आयोजन में गांव के सभी युवा एवम वरिष्ठ समाजसेवियों का अहम योगदान रहा। इस मेले में उपेंद्र महतो, भगीरथ साव, बसन्त रजवार, दिनेश सिंह, धनन्जय ठाकुर, महावीर बंगाली, मनु साव, नारायण महतो, टेकलाल महतो, दसरथ महतो, दिलेश्वर महतो, दिनेश महतो सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।।मेले के आयोजन में मुख्यरूप से पूर्व मुखिया तापेश्वर रजक, पूर्व प्रमुख अशोक गुप्ता, शिक्षक अजित गोस्वामी, दशरथ महतो, मंगर महतो, चुरामन महतो, सुनील कु० राय, संजय राय, गिरीश महतो, गोविंद महतो, बैजनाथ प्रसाद, संजय ठाकुर, पंचानन स्वर्णकार, नंदलाल विश्वकर्मा, अर्जुन नायक के साथ साथ सभी ग्रामीणों का योगदान सराहनीय रहा।
0 Comments