किसी के बहकावे में ना आवें जनता, इसबार जेपी कि बारी : अकेला
चौपारण (हजारीबाग) : लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार के अंतिम दिन विधायक उमाशंकर अकेला ने चौपारण बाजार में भव्य रोड शो करके विपक्षियों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस दौरान अकेला ने लोगों से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने कि अपील कि।
कहा कि देश कि मजबूती के लिये कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों का विकाश के लिये काम कर सकती है। इसलिये इसबार जेपी को हजारीबाग लोकसभा से जीताकर दिल्ली भेजना है और हजारीबाग जनता का संसद में आवाज बुलंद करना है।
रोड शो कि शुरुआत विधायक आवास से शुरू हुई। इस दौरान चतरा मोड़, बस स्टैंड,ब्लॉक मोड़,मरहेड़ी,चैथि मोड़, केंदुआ मोड़ तक पहुंचा। इस दौरान लोगों ने विधायक अकेला को फुल माला से स्वागत किये।
0 Comments