विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड में इस भीषण चिलचिलाती गर्मी में जल संकट ग्रामीणों की एक समस्या बन गई है। प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों से लगातार पानी की घोर किल्लत की जानकारी मिल रही है।पानी के अभाव में ग्रामीण बेबस और लाचार हो गए हैं। पूर्व में बेड़ाहरियारा और बराय में जल-नल योजना और ठेकेदारों की मनमानी की शिकायत मिलने के बाद अब प्रखंड के और भी पंचायतों से प्रतिक्रियाएं मिल रही है,ग्रामीणों के बीच भारी रोष है। इसी क्रम में भेलवारा पंचायत के ग्राम भुताही मुर्गावों में जल-नल योजना की विफलता के वजह से पानी की किल्लत में जी रहे हैं ग्रामीण, वहीं गोविन्दपुर पंचायत में ऐसी स्थिति 45 से 50 चापानल पूर्णतः ख़राब पड़े हैं जिसकी सूद लेने वाला कोई नहीं है।इसके साथ ही 10 से 15 जलमीनार बंद पड़े हैं। पंचायत करगालो में कुछ गिने चुने घरों में ही नल के कनेकशन की सुविधा मिली है। जिसके वजह से वहां भी कई जगहों में पानी की काफी किल्लत हो गई है। इसी क्रम में जुड़ती हुई जानकारी प्राप्त हुई है कि गाल्होवार की भी यही स्थिति बनी हुई है। प्रखंड के लगभग सभी गांव में यह योजना हवा में केवल हवा में झूलती नजर आ रही है। इसके अलावा जलमीनार के मानक में भी अंतर पाया गया है। इतनी प्रतिक्रियाओं के बाद प्रखंड पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों का मौन रहना भी अनुचित माना जा रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद भी अधिकारियों और विभाग की नींद कब खुलेगी यह कह पाना काफी मुश्किल है।
0 Comments