Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस नेता चंद्रशेखर आजाद ने देश के इंडिया गठबंधन और हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी जेपी पटेल के ऐतिहासिक जीत का लिया संकल्फ



हजारीबाग :  इंडिया गठबंधन और हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी जेपी पटेल के ऐतिहासिक जीत के लिए। कांग्रेस नेता चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में, प्रचार प्रसार के साथ गारंटी कार्ड का वितरण किया गया, जिसमें, कांग्रेस कार्यकर्ता अमृतेश रंजन बहादुर सागर पंचम कुमार पासवान ने लोगों को जेपी पटेल को समर्थन देकर वोट करने की अपील की। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता पंचम कुमार पासवान ने लोगों को बताया की आप अपनें एक वोट की ताकत समझिये, देश भर में, हो रहे। भयंकर भेदभाव महिला एवं कमजोर वर्ग के शोसन महंगाई बेरोजगारी और अन्याय को मिटाएगा आपका एक वोट 30 लाख सरकारी पदों की भर्ती, गरीब महिलाओं के खाते में, ₹8,500, प्रति माह। युवाओं को 1, लाख वर्ष की पहली नौकरी पक्की, सामाजिक व आर्थिक समानता के लिए हर व्यक्ति हर वर्ग की जाति जनगणना,आधी आबादी पूरा हक केंद्र सरकार की नई नौकरियों में, 50% महिलाओं को आरक्षण, आरक्षण का हक संवैधानिक संशोधन द्वारा 50% सीमा हटाकर एससी-एसटी ओबीसी को आरक्षण का पूरा हक मिलेगा, देश के अन्य दाता किसने को एमएसपी की कानूनी गारंटी स्वामीनाथन फार्मूले वाली, और आपको अधिकार देने वाले संविधान की रक्षा, और अपनी सरकार चुनने का अधिकार सुरक्षित कर लोकतंत्र को बचाएगा, वंचितों के हक़ भागीदारी और आरक्षण की रक्षा करेगा, आपका एक वोट जल, जंगल, ज़मीन पर आदिवासियों का अधिकार क़ायम रखेगा। कांग्रेस गठबंधन की सरकार आपका एक वोट मज़बूत लोकतंत्र और सशक्त नागरिक बनाएगा। अग्निपथ योजना भारतीय सेना और देश की रक्षा करने वाले वीर सेनाओं युवाओं के लिए एक धोखा है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही हम इस योजना को तुरंत रद्द कर पुरानी स्थायी भर्ती प्रक्रिया फिर से लागू करेंगे।



नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की देश की जनता को बैंकों के आगे लाइन में, लगाकर तड़पाया, कोरोना में, ऑक्सीजन सिलेंडर की अभाव में रुलाया बिना ऑक्सीजन के न जाने कितने लोगों की जान चली गई, और प्रतियोगी परीक्षा दे रहे युवाओं को कोर्ट-कचहरी की चक्कर में उलझाया। 

भारत, वीर शहीदों एवं महापुरुषों की ज़मीन है। गरीबों के लिए वरदान, वंचितों का सम्मान और हर नागरिक का अभिमान हमारा संविधान, भारत न्याय की धरती है। भाजपा सांसदों से लेकर डिप्टी सीएम तक सबने रट लगा रखी है। संविधान बदल देंगे, संविधान बदल देंगे। नरेंद्र मोदी और RSS संविधान बदल कर दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण और उनके अधिकार छीन लेना चाहते हैं। 

भाजपा इनके सम्मान का दिखावा करती है। और मौका मिलते ही पीठ पर वार करती है। नरेंद्र मोदी और भाजपा गरीबों का सबसे ताकतवर हथियार ‘संविधान’ को छीन लेना चाहते हैं। अगर आप संविधान की रक्षा के लिए नहीं खड़े हुए तो आपके अधिकार छीन कर आत्मसम्मान को रोज़ रौंदा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments