Ranchi: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. आलम को बुधवार (15 मई) को लगातार दूसरे दिन पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. लगातार दो दिन चली पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया गया है.
ईडी आलमगीर आलम को पीएमएलए कोर्ट में करेगी पेश
मंत्री की गिरफ्तारी के बाद ईडी कार्यालय की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई. डॉक्टरों ने उनकी जांच की और आलम को पूरी तरह फिट बताया. कहा कि ब्लड शुगर बढ़ा हुआ है, उसके लिए दवा दे दी है. आलमगीर आलम से मिलने के लिए उनकी मां और बेटी ईडी दफ्तर पहुंचीं थीं. आलम को गुरुवार (16 मई) को रांची के पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा.
संजीव लाल व जहांगीर की गिरफ्तारी के बाद आलम पर डाला हाथ
आलमगीर आलम की गिरफ्तारी से पहले उनके आप्त सचिव संजीव लाल और निजी सहायक जहांगीर को गिरफ्तार किया गया था. उनके आवास से नोटों के ढेर मिले थे. इसके बाद आलमगीर आलम को ईडी की ओर से समन जारी किया गया था. 14 मई को तय समय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और झारखंड के मंत्री ईडी दफ्तर पहुंचे. कागजी कार्रवाई के बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई.
0 Comments