अंबाला : हरियाणा के अंबाला जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों को गंभीर चोटें आई है। एक की हालत नाजुक देखते हुए उसे चंडीगढ पीजीआई रेफर किया गया है। हादसा रामपुर गांव मोड पर स्थित एक दुकान में AC रिपेयर करते हुए कम्प्रेसर फटने से हुआ। हादसा इतना दर्दनाक था कि धमाके की गूंज काफी दूर तक सुनाई दी। हादसे की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दुकान पर मैकेनिक कुलवंत AC की रिपेयर कर रहा था। इसके साथ ही एक अन्य मैकेनिक और 2 हेल्पर भी वहां उपस्थित थे। अचानक AC का कम्प्रेसर फट गया। हादसे में कुलवंत को ज्यादा गंभीर चोटें आई है, जिसे PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है.
डॉक्टर का कहना था कि मैकेनिक कुलवंत की एक बाजू की नस कट गई तो दूसरी में गहरे घाव के कारण उसे रेफर कर दिया। जबकि मैकेनिक राज कुमार के भी शरीर पर जगह चोटें आई और हेल्पर अकबरपुर निवासी गौरव व चंदपुरा निवासी गुरजीत को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में दाखिल कर लिया।
0 Comments