विष्णुगढ़। लोकसभा चुनाव-2024 के पांचवें चरण में हजारीबाग लोकसभा के संसदीय क्षेत्र का चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। प्रखंड के 24 पंचायतों में मतदान केंद्र बनाए गए थे। गांव के ग्रामीण मतदाताओं ने सुबह 7:00 बजे से ही अपना मतदान देने के लिए अपने केंद्रो में पहुंचकर। कड़े धूप और चिलचिलाती गर्मी में घंटो भर लंबे-लंबे कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर अपना मतदान का प्रयोग किया। जिससे मतदान शाम 6:00 बजे तक चली। इस लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का काफी उत्साह दिखाई दिया। महिलाएं पुरुष बुजुर्ग खासकर पहली बार मतदान कर रहे युवा युवतियों में काफी उत्साहित देखा गया। मतदाताओं ने जब अपना मत का प्रयोग कर के बाहर निकले तो उंगली का निशान दिखाएं फोटो और सेल्फी लेकर इंटरनेट के विभिन्न प्लेटफॉर्मों में अपना फोटो पोस्ट किया । मतदान केंद्रो में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। साथ ही इस धूप में लोगों को पीने के लिए पानी इसके अलावा वृद्ध दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र में ले जाने के लिए व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध की गई थी।
0 Comments