सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारीयों की भूमिका महत्त्वपूर्ण,कॉर्डिनेशन में रहे कोई कोर कसर: उपायुक्त
हजारीबाग : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए मतदान कर्मियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलना अति आवश्यक है। जितना अच्छा प्रशिक्षण मतदान कर्मियों को दिया जाएगा,त्रुटिरहित मतदान प्रक्रिया की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने नगर भवन में शनिवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण दौरान कही।
उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि चार प्रमुख बिंदुओ पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है वे बिंदु है घटना रहित मतदान यानी कहीं भी कोई विधि व्यवस्था से संबंधित घटना न हो, रि पोल की आवश्यकता न पड़े, भयमुक्त वातावरण में मतदान और स्पीड वोटिंग (वोटिंग प्रक्रिया के दौरान लगने वाले समय का बेहतर प्रबंधन) इन सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने से मतदान को बेहतर तरीके से संपन्न कराने में कामयाब हो सकेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारीयों के भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताते हुए बेहतर कॉर्डिनेशन के साथ कार्य करने को कहा।
उपायुक्त ने कहा कि 14 हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में मतदान 20 मई को है इसलिए पोलिंग पार्टियां 19 मई को अपने अपने निर्धारित मतदान के केन्द्रों पर रवाना होगी। मतदान कर्मियों को ईवीएम व सामग्री ग्रहण करने के लिए दो केंद्र बनाएं गए है। 21 बरही व 20 बरकट्ठा के मतदान कर्मियों के लिए विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग तथा 25 हजारीबाग व 24 मांडू के लिए संत कोलंबस कॉलेज से पोलिंग पार्टियां सुबह छः बजे से डिस्पैच होंगे। इन दोनों केंद्रो में पार्टीवार सेंटर बनाए गए है एवं बूथवार सामग्रियों का संधारण किया गया है। मतदान कर्मी ईवीएम और चुनावी सामग्री को प्राप्त कर संबंधित दोनों केंद्रो में बने वाहन कोषांग से वाहन के साथ रवाना होंगे।
उपायुक्त ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस मजिस्ट्रेट मतदान कर्मियों के वाहन को स्कॉट करते हुए गंतव्य तक जायेंगे। दोनों वाहन आपसी तालमेल के साथ निकलेंगे,किसी भी प्रकार के ढुलमुल रवैया बर्दास्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी वाहनों में जीपीएस नेविगेशन सिस्टम लगें है ताकि वाहनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी मिलती रहें। चुनावी कार्य एक महत्त्वपूर्ण और जिम्मेवारी वाला कार्य है इसलिए अतिरिक्त सतर्कता,समयबद्धता और संवेदलशीलता से कार्य करने का निर्देश दिया।
पोलिंग पार्टियां मतदान के दिन समय से पूर्व पहुंचकर पोलिंग एजेंट के समक्ष मॉक पोल कर अभ्यस्त हो लेंगे। पोलिंग एजेंट की अनुपस्थित रहने पर अतिरिक्त 15 मिनट तक इंतजार करेंगे और अगर पोलिंग एजेंट की उपस्थिति फिर भी न हुई तो मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। उन्होंने मतदान कर्मियों को मतदान के दौरान किसी भी परिस्थिति में पैनिक नहीं करने को कहा, साथ ही उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस मजिस्ट्रेट को मतदान दिवस के दिन बूथ पर नियमित निगरानी व निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि मतदान के शुरुआती समय में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है किसी भी प्रकार की दिक्कत पर तत्काल अपने वरीय अधिकारियों को सूचना दें।
मतदान समापन का समय 5 बजे अपराह्न निर्धारित है लेकिन वैसे मतदाता जो मतदान केंद्र में 5 बजे से पहले प्रवेश कर गए उन्हें उनके मतदान करने तक कार्य किए जायेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस मजिस्ट्रेट वापस मतदान कर्मियों को पोल्ड ईवीएम के साथ अपने रिसीविंग सेंटर में सुरक्षित वापस लाएंगे अगर वापसी के क्रम में वाहन खराब हो जाते हैं तो अपने अधिकारियों को तत्काल इसकी सूचना दें और किसी भी परिस्थिति में अन्य निजी वाहनो से लिफ्ट ना ले।
चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक और त्रुटिरहित संपन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनर द्वारा बताई गई हर बिंदुओं पर बारिकी से अध्ययन करने, उसका पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण जितना बेहतर होगा, मतदान प्रक्रिया का संचालन भी उसी अनुरूप और बेहतर तरीके से कर पाएंगे। मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में अपने जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझें।
मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी एक यूनिट में समन्वय के साथ कार्य करें। पुलिस पदाधिकारियों पर सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेवारी है इसलिए विशेष चौकसी बरतने को कहा। उन्होंने कहा मतदान कर्मियों के वाहन और पुलिस पदाधिकारीयों के वाहन साथ साथ चले ताकि सुरक्षित तरीके से गंतव्य तक पहुंच सकें। उन्होंने निर्धारित रूट पर चलने का निर्देश दिया साथ ही किसी को भी नशा न करने की सख्त चेतवानी भी दी।
इस दौरान मतदान कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी, कर्मियों को ईवीएम,वीवी पैट के कनेक्शन, संचालन और सभी मतदान प्रक्रियाओं का गहन प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर डीडीसी प्रेरणा दीक्षित,पुलिस अधिक्षक,अपर समाहर्ता संतोष सिंह, डीएलएओ निर्भय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया व अन्य मौजूद रहे।
0 Comments