●घर में घुसे थे हत्यारे,गनर को भी गोली लगी
Ranchi : राजपूत समाज के श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को जयपुर में गोली मार दी गई है। सुखदेव सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि श्याम नगर इलाके में स्थित उनके घर में हमलावर घुसे। उनके गनर पर भी फायर किए। जवाबी फायरिंग में एक हमलावर के भी जख्मी होने का मामला सामने आ रहा है। इस बीच गोगामेडी समेत तीनों को नजदीक ही मैट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर कुछ देर बाद ही गोगामेडी की मौत हो गई। उनके गनर नरेन्द्र और एक हमलावर का इलाज जारी है।
मौके पर पहुंचे श्याम नगर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार में आए कुछ हमलावरों के बारे में सूचना मिली रही है। सूचना है कि वे घर में घुसे और फायरिंग कर दी। उसके बाद हमलावरों ने कार वहीं छोड़ दी। कार में चार हमलावर बताए जा रहे थे। उनमें से तीन वहां पर एक स्कूटी लेकर भागे हैं। जिस युवक की स्कूटी थी उस पर भी हमला किया गया है और उसके बाद स्कूटी छीनी गई है। तमाम घटना की जांच पड़ताल की जा रही हैं। मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।*
गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद मौजूद गार्ड अजित सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए है गार्ड की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश की भी मौत हो गई ,गैंगस्टर रोहित ने हत्या की जिम्मेदारी ली है ।
0 Comments