Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Jharkhand Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक में होंगे अहम फैसले..! आरक्षण, अस्पताल और स्थानीय नीति पर बन सकती है सहमति


Ranchi: आज झारखंड में कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने हैं। राजभवन की तरफ से लौटाए गये खतियान आधारित स्थानीय नीति के संशोधित प्रस्ताव पर सहमति बन सकती है। राज्यपाल ने इसमें संशोधन का सुझाव दिया है। आज कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर फैसला लिया जा सकता है। आज होने वाली बैठक में इस पर चर्चा की जा सकती है। कैबिनेट में बनी रणनीति के बाद इसे सदन की पटल पर रखा जायेगा। सरकार एक बार फिर स्थानीय नीति को लेकर जोर लगायेगी। इसके अलावा आज की बैकिबनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर भी सहमति बनेगी।

कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले

आज कैबिनेट की बैठक में राज्य में आंदोलनकारियों को लेकर बड़ा फैसला आने वाला है। सरकारी नौकरी में आंदोलनकारियों के एक आश्रित को पांच प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण देने का फैसला आज लिया जा सकता है। राज्य सरकार की तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की सरकारी नियुक्तियों में यह फैसला ले सकती है। झारखंड पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण के लिए अधिनियम, 2001 में संशोधन किया जाना है। इसे लेकर आज कैबिनेट में सहमति बन सकती है।

आरक्षण पर फैसला संभव

आज कैबिनेट की बैठक में आंदोलनकारियों के परिजनों के अलावा महिलाओं को भी पांच प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण का फैसला लिया जा सकता है। राज्य सरकार की नियुक्तियों में एसटी को 26 प्रतिशत, एससी को 10 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को आठ प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग को छह प्रतिशत व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है। कैबिनेट की बैठक में बोकारो में 500 बेड का नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण पर भी सहमति बननी है।

Post a Comment

0 Comments