Hazaribagh : प्रखंड के रामपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेटुला में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, सीओ आशीष कुमार मंडल, उपप्रमुख प्रीति कुमारी, मुखिया सुनीता देवी सहित अन्य ने संयुक्तरूप से दीप जला कर किया।
विधायक अकेला ने रामपुर सहित पंचायत के अन्य महिला-पुरुषो से कहा कि आप सब निःसंकोच होकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए फॉर्म भरे। समाधान अवश्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर अंतिम व्यक्ति तक एक भी फॉर्म समाधान से छूट गया तो उसके लिए प्रखंड से लेकर जिला और विधान सभा तक बात को रख समाधान करवाऊंगा। मुखिया सुनीता ने बताई की पंचायत में रामपुर, पेटुला, कांटी, वृंदा, भगवानपुर, पथरा, नावागढ़, नवादा सहित अन्य गांव से 525 फार्म अबुआ आवास के लिए जमा किया गया है।
0 Comments