Hazaribagh : हज़ारीबाग़ जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं खनिजों के अवैध भंडारण के रोकथाम को लेकर गुरुवार को उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गईं। बैठक में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
उपायुक्त ने जिला अंतर्गत अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध हो रहे कार्यों की समीक्षा कर अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारियों को नियमित रूप से जांच अभियान चलाने व किसी भी तरह के अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिलांतर्गत बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण,जांच,रॉयल्टी संग्रहण,आदि की गहन समीक्षा कर राजस्व का किसी प्रकार से नुकसान नहीं हो इसे सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में संलग्न व्यक्तियों पर दर्ज प्राथमिकी की संख्या के बारे में जानकारी लेते हुए कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए।
माह नवंबर में अवैध खनिज कारोबार में लिप्त 20 बालू लदे वाहन तथा 7 स्टोन चिप्स लदे वाहनों को जप्त किया गया है। छापेमारी में 1 वाहन पर एफआईआर दर्ज कराये गए हैं,वहीं करीब 6.40 लाख रूपए जुर्माना वसूला गया। उपायुक्त ने इस कारवाई को नाकाफी बताते हुए कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए।
उन्होंने खनन विभाग,परिवहन व पुलिस प्रशासन को समन्वय बनाते हुए नियमित रूप से अवैध खनिजों के परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने, दोषियों को पकड़ते हुए तुरंत उन पर एफआईआर दर्ज करने एवं संबंधित पर कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया। जिला अंतर्गत संचालित फैक्ट्रियों में नियमानुसार प्रदूषण जांच का निदेश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, डीएफओ पूर्वी, पश्चिमी, सदर एसडीओ, बरही एसडीओ,जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार,डीएसपी मुख्यालय राजीव कुमार,सम्बन्धित अंचल अधिकारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments