Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Hazaribagh: सर्द रात में जरूरतमंदों के बीच पहुंची DC नैंसी सहाय, कंबल का किया वितरण


• ज़िला एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के द्वारा ठंड के मद्देनजर जारी एडवाइजरी

Hazaribagh : हज़ारीबाग़ के उपायुक्त सहित प्रशासनिक विभागों के सभी पदाधिकारी आधी रात को निकलकर जरूरत मन्दो को बीच कंबल वितरण किया ,और उपायुक्त ने कही की कंबल जरूरत न हो तो ठंड में बाहर निकलने से बचें (विशेषकर वृद्ध एवं बच्चे)। पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें। दस्ताने, जूते एवं मोजे का इस्तेमाल करें। आखों को ठंड से बचाने के लिए बाहर निकलते समय चश्मा लगाएं। कमरे को गर्म रखने के लिए घर में अंगीठी, हीटर, ब्लोअर इत्यादि का प्रयोग सावधानी से करें। अत्यधिक कंपकपी, बार-बार उल्टी या इच्छा होने, सुस्त अथवा अर्द्धबेहोशी होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें।


खाने में इसका रखें ध्यान

पर्याप्त भोजन कर बाहर निकलें। यथासंभव पानी पीएं। ठंडा खाना खाने एवं ठंडा पेय पदार्थ पीने से बचें। उच्च कैलोरी वाले भोज्य पदार्थ का सेवन करें।


बच्चों को ऐसे बचाएं ठंड से

ठंड में बच्चों का विशेष ध्यान रखें। बच्चे को अधिक देर ठंड में न रहने दें। बच्चों का सर,चेहरा, गला एवं पांव को अच्छी तरह से ढंक कर रखें। बच्चों को एक के ऊपर एक कपड़े पहनाएं। यह उन्हें गर्म रखेगा। बच्चों के तापमान की जांच करते रहें।

इसे भी पढ़ें: Hazaribagh: DC की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक,अवैध खनन, परिवहन एवं खनिज भंडारण के विरूद्ध सख्ती के दिए निर्देश

कंबल वितरण के दौरान उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन, उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नवेदिता  राय, सदर सीओ शशि भूषण सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments