Hazaribagh : (चौपारण) सहायक आयुक्त उत्पाद हज़ारीबाग़ के निदेशानुसार में उत्पाद हज़ारीबाग़ की टीम (सभी अंचल अवर निरीक्षक उत्पाद), बिहार उत्पाद (गया जिला टीम) एवं वन विभाग चौपारण के साथ संयुक्त रूप से चौपारण थाना अंतर्गत,भंडार, परसातरी में अवैध चुलाई शराब भट्टी के विरुद्ध छापामारी की गई।
उक्त जगहों से करीब दर्जनों अवैध चुलाई शराब भट्टी, चुलाई शराब बनाने का उपकरण, पानी एकत्र करने वाला सीमेंटेड टंकी(हौदा), महुआ शराब फुलाने में प्रयुक्त प्लास्टिक ड्रम को विनष्ट करते हुए करीब 150 ड्रम में करीब 30000 किग्रा अवैध जावा महुआ को भी घटनास्थल पर विनष्ट किया गया।
एवं घटनास्थल से करीब 300 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया। घटनास्थल का स्थलाकृति का फायदा उठाते हुए अवैध चुलाई शराब कारोबारी घटनास्थल से फरार हो गया। इस अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर अवैध चुलाई शराब के अभियुक्तों के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
घटनास्थल से गायब संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जाँच की जा रही है और कारवाही की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : Crime News: अलग अलग छापेमारी में वन विभाग ने तीन ट्रेक्टर को किया जप्त
0 Comments