Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Hazaribagh : जिले के 09 स्थानों पर लगा शिविर, अबतक 55067 आवेदन हुए प्राप्त


●झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान

●आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार

●पंचायत स्तरीय शिविर का ग्रामीणों को मिल रहा लाभ

●शिविर में आज 7064 आवेदन आये

Hazaribagh : झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार को आम जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। पंचायतों में लगाये जा रहे शिविरों में अच्छी संख्या में ग्रामीण जुट रहे हैं। वहीं इन शिविरों में आनेवालों में बड़ी संख्या युवाओं की भी है। 

हज़ारीबाग़ जिले के कई पंचायतो में अभियान के तहत 2 दिसंबर को भी शिविर लगाया गया, जिनमें इचाक के कारामाटी, बरकट्ठा प्रखण्ड के झुरझुरी, बरही प्रखण्ड के गौरियाकरमा, बड़कागॉंव प्रखण्ड के सांढ़, कटकमसाण्डी प्रखण्ड के बरगड्डा, विष्णुगढ़ प्रखण्ड के बेड़ाहरियारा, सदर हजारीबाग प्रखण्ड के सखिया, डाड़ी के हेसालौंग, चौपारण प्रखण्ड के ताजपुर पंचायत में  शिविर लगाकर आमजनों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा गया। शिविर में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार अभियान को लेकर लोगों का उत्साह जारी रहा। 


योजनाओं को लेकर उत्साह जारी

अबतक आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं के कुल 55067 आवेदन प्राप्त किये गये हैं जिनमें 11840 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण किया गया है। वहीं 132 आवेदन निरस्त करते हुए शेष को प्रक्रियाधीन किया गया है। आयोजित शिविरों में अबतक अबुआ आवास के 32090 आवेदन, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 1654, सर्वजन पेंशन के 1387, मुख्यमंत्री पशुधन के 1113, बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना के 331, गुरूजी क्रेडिट योजना के 521, मनरेगा के 1125, लगान रसीद के 594, केसीसी- 396, भूमि म्यूटेशन के 127 , राशनकार्ड संशोधन 495 , जाति प्रमाण पत्र 349 सहित कई अन्य योजनाओं के आवेदन ग्रामीणों द्वारा विभागीय स्टॉलों पर समर्पित किये गये। वहीं 329 लोगों के आधार निबंधन एवं सुधार ऑन द स्पॉट किया गया। 

धोती-साड़ी-कंबल का वितरण

इन शिविरों के दौरान अबतक 4879 आवेदन के विरुद्ध 3881 कंबल जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया गया। साथ ही 4578 आवेदन के विरुद्ध 3308 लाभूकों को योजना के तहत धोती - साड़ी का वितरण किया गया। वहीं शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैम्प लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच सहित मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया। 

4 दिसंबर, 2023 को इन  स्थानों पर लगेगा शिविर

आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत 4 दिसंबर को भी शिविर लगाये जाएंगे, जिनमें इचाक के डुमरौन, बरकट्ठा प्रखण्ड के चुगलामो, बरही प्रखण्ड के रसोईया धमना, बड़कागॉंव प्रखण्ड के चंदौल, केरेडारी के बेलतू, कटकमसाण्डी प्रखण्ड के शाहपुर, कटकमदाग प्रखण्ड के कटकमदाग, विष्णुगढ़ प्रखण्ड के चेडरा, पदमा प्रखण्ड के कुटीपीसी, सदर हजारीबाग प्रखण्ड के गुरहेत, डाड़ी प्रखण्ड के डाड़ी, दारू प्रखण्ड के जिनगा, चौपारण प्रखण्ड के भगहर, चुरचू प्रखण्ड के बहेरा, चलकुशा प्रखण्ड के अलगडीहा पंचायत में  शिविर लगाकर आमजनों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments