Hot Posts

Crime News: अलग अलग छापेमारी में वन विभाग ने तीन ट्रेक्टर को किया जप्त


Hazaribagh : चौपारण पाण्डेबारा पंचायत के ग्राम बढ़ीचक के जंगल से लकड़ी तस्करी करते दो ट्रैक्टर ज़ब्त किया है। इस संबंध मे वनपाल राहुल कुमार ने बताया की हजारीबाग पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली की चौपारण के बढ़ीचक जंगल से अवैध रूप से किमती लकड़ी कटाई कर दो ट्रैक्टर मे लोड कर ले जा रहे है, हजारीबाग डीएफओ के द्वारा बरही एवं चौपारण की संयुक्त छापेमारी टीम का गठन करते हुए त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया।वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मध्य रात्रि उक्त दोनों ट्रैक्टर अवैध लकड़ी परिवहन करते पकड़ लिया और जप्त कर लिया गया। 


वहीं अभियुक्त इसबार भी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए,दोनों ट्रैक्टर को जप्त कर रेंज कार्यालय लाया गया एवं मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है,वनपाल ने आगे ये भी बताया कुछ दिन पूर्व इसी जगह से एक ट्रैक्टर जप्त किया गया था और किसी खास व्यक्ति के द्वारा दबंगई से लकड़ी की कटाई करके बेचा जाता है जिसका खुलासा बहुत जल्द किया जायगा छापेमारी दल मे वनरक्षी पंकज कुमार,सकेंदर कुमार आर के गुप्ता,चालक सुखदेव यादव सहित अन्य दैनिक कर्मी उपस्थित थें ।

 वहीं दूसरी कारवाई वन प्राणी आश्रयणी के गरमोरवा जंगल से एक ट्रेक्टर को जप्त किया गया। प्रभारी वनपाल अयूब अंसारी ने बताया की चोरदाहा पंचायत के गरमोरवा जंगल मे एक लकड़ी लदा बिना नंबर का ट्रैक्टर जप्त किया है। बता दें की गरमोरवा जंगल लकड़ी तस्करों का सेफ जोन माना जाता है प्रतेक दिन जंगल के रास्ते लाखों का लकड़ी बिहार भेजा जाता है।

Post a Comment

0 Comments