Ranchi: चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिसमें चतरा पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सरहैता के सतोनी जंगल से पकड़े गए हैं. इनमें एक मुकेश कुमार राणा और दूसरे का नाम भोला सिंह है.गिरफ्तार दोनों नक्सली चतरा थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कारवाई
पुलिस ने ये कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस को सूचना मिली कि ये दोनों कोई बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दोनों को धर दबोचा है. इन दोनों के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है.
0 Comments