Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chouparan: बहेरा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार में कार्यक्रम सम्पन्न


Hazaribagh : चौपारण प्रखंड के बहेरा पंचायत में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ.कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ प्रेमचन्द कुमार सिन्हा, सीओ आशीष कुमार मंडल एवं मुखिया पूजा कुमारी,काँग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष प्रो मंटू यादव बैजू गहलोत विद्यायक प्रतिनिधि कल्याण विभाग ,पंचायत समिति रिंकी देवी,उप मुखिया विनोद कुमार सिंह ने किया.शिविर में पहली बार जिले से जिला  शिविर में सबसे ज्यादा अबुआ आवास के लिए महिलाओं ने आवेदन दिया है.पूजा कुमारी ने कहा अबुआ आवास सबसे पहले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाती के वैसे परिवार जो बेघर है.या जर्जर भवन में जीवन बसर कर रहें है.उन्हें दिया जाना है. काँग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रो मंटू यादव ने कहा अबुआ  झारखंड सरकार का महत्वकांक्षी योजना है.योजना का लाभ लेने के लिए माहिलायें आवेदन करें.


शिविर में मुकेश करमाली बीपीएम चौपारण, डॉ दिनेश कुमार एकलब्य ,राजेंद्र यादव, रेणुका सवांशि, धनंजय कुमार सिंह,सुधांशू कुमार,अरुण पाण्डेय, काँग्रेस पंचायत अध्यक्ष गणेश राणा,विवेक सिंह,सरस्वती देवी, वार्ड सदस्य,जेएसएलपीएस के बॉबी देवी cc, विना सिंह jcpp, चंचला देवी,सरोज पाण्डेय, साबित्री देवी,उषा देवी,सरिता देवी सहित कई लोग शामिल थे.

Post a Comment

0 Comments