●हर बार की तरह इस बार भी तस्कर फरार
Hazaribagh : चौपारण वनप्राणी आश्रयणी ने प्रखण्ड के गरमोरवा जंगल मे बीती रात्रि बड़ी कारवाई की है। यहां से वन विभाग के कर्मियों ने लगभग 150 सीएफटी ढिबरा ( अभ्रक ) को जप्त किया। साथ ही इस कार्य में संलिप्त लोगों को पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वनरक्षी मो अयूब अंसारी ने बताया कि गरमोरवा जंगल में लगभग 150 सीएफटी ढिबरा(अभ्रक) को जप्त किया गया। यह कार्य अशोक यादव पिता महावीर यादव, कार्तिक भुइंया पिता तिलक भुइंया, कुणाल यादव पिता रामजी यादव सभी ग्राम गरमोरवा एवं अन्य के द्वारा गरमोरवा जंगल में अवैध रूप से खनन कर संग्रह करने का किया जा रहा था ।
उक्त स्थल पर छापामारी कर संग्रह किया हुआ ढिबरा(अभ्रक) को जप्त किया गया। वहीं सभी तस्कर जंगल झाड़ी का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि जंगल में कई ऐसे संसाधन हैं जिसे कुछ तस्करों द्वारा लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है। समय समय पर वन विभाग इस पर कार्रवाई कर रोक लगाने की कोशिश कर रही है पर हर कार्यवाई मे तस्कर का पहचान हो जाते ,गिरफ्तार नहीं होते फरार हो जाते है।
0 Comments