•जिले के 08 स्थानों पर लगा शिविर, अबतक 133171 आवेदन मिले
•आज 7494 आवेदन हुए प्राप्त
Ranchi: आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार को लेकर ग्रामीणों का उत्साह जारी है, इस योजना के तहत 14 दिसंबर को भी शिविर लगाये गये, जिनमें बरकट्ठा प्रखण्ड के बरकट्ठा उत्तरी, बड़कागॉंव प्रखण्ड के चोपदार बलिया, केरेडारी के कराली, कटकमसाण्डी के ढौठवा, विष्णुगढ़ प्रखण्ड के गाल्होवार, दारू के हरली,*चौपारण प्रखण्ड के बरहमौरिया, चलकुशा प्रखण्ड के चलकुशा पंचायत में शिविर लगाकर आमजनों को योजनाओं से जोड़ा गया।
42415 आवेदनों का तत्काल निवारण
अबतक आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं के कुल 133171 आवेदन प्राप्त किये गये हैं, जिनमें 42415 आवेदनों का तत्काल निवारण किया गया है। वहीं 389 आवेदनों को निरस्त करते हुए शेष को प्रक्रियाधीन किया गया है।
अबुआ आवास के 76822 आवेदन
शिविरों में अबतक अबुआ आवास के 76822 आवेदन, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 3902, सर्वजन पेंशन के 3562, मुख्यमंत्री पशुधन के 2888, बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना के 733, गुरूजी क्रेडिट योजना के 1565, मनरेगा के 2535, लगान रसीद के 987, केसीसी- 765, भूमि म्यूटेशन के 281, राशनकार्ड संशोधन 834, जाति प्रमाण पत्र 735, आय प्रमाण पत्र 577, जन्म प्रमाण पत्र 202, भू अभिलेख में सुधार 265, आयुष्मान कार्ड के 307 आवेदन ग्रामीणों द्वारा विभागीय स्टॉलों पर समर्पित किये गये। वहीं 917 लोगों का आधार निबंधन एवं सुधार तत्काल किया गया।
परिसंपत्तियों का वितरण
शिविरों के दौरान 12769 आवेदनों के विरुद्ध 11942 कंबलों का वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया। साथ ही 13206 आवेदनों के विरुद्ध 11546 लाभुकों को धोती - साड़ी- लुंगी का वितरण किया गया। शिविर के हेल्थ कैम्प में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच व मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया।
15 दिसंबर को इन स्थानों पर लगेगा शिविर
आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत 15 दिसंबर को भी शिविर लगाये जाएंगे, जिनमें इचाक प्रखंड के डाड़ीघाघर, बरही प्रखण्ड के बिजैया, बड़कागॉंव प्रखण्ड के नापोखुर्द, विष्णुगढ़ प्रखण्ड के नागी, सदर के करवेकला, डाड़ी प्रखंड के रेलीगढ़ा, चौपारण प्रखण्ड के बेलाही, टाटीझरिया प्रखण्ड के डूमर पंचायत में तथा नगर निगम क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 25 व 26 के लिए कुम्हार टोली पारनाला में शिविर लगाकर आमजनों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
0 Comments