Hazaribagh: (चौपारण) प्रखंड के करमा पंचायत में मंगलवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उदघाटन जिला भूअर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार,बीडीओ प्रेमचन्द कुमार सिन्हा, सीओ आशीष कुमार मंडल, मुखिया देवेंती देवी, ने किया. शिविर में जिले से जिला भूअर्जन पदाधिकारी सह एरिया अधिकारी पहुंचे थे इसमें वन विभाग एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. शिविर में सबसे ज्यादा अबुआ आवास के लिए महिलाओं ने आवेदन दिया है. मुखिया देवेंती देवी ने कहा कि अबुआ आवास का लाभ लेने के लिए जिसका मकान गिरा हो और टूटा फूटा हो - बेघर एवं मिट्टी के घर मे जीवन बसर कर रही महिलायें आवेदन दें सकते है तभी योजना का लाभ महिलाओं को मिल सकेगा.
काँग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष प्रो मंटू यादव ने कहा कि झारखंड सरकार के महत्वकांक्षी योजनायें है और दो वर्षों से केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना झारखण्ड को नही मिला है जिसके चलते CM हेंमत सोरेन के द्वारा अबुआ आवास योजना राज्य हित के लिए लाया गया है । जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री निर्भय कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का आम लोगो को मिलने के लिए ही इस योजना की सुरूवात की। अंचलाधिकारी श्री मनीष कुमार मंडल ने कहा कि शिविर में दी जाने वाली आवेदन, दाखिल खारिज,ऑनलाइन रसीद,या जो वर्षो से जंगलो में रहनेवाले लोगो को प्राथमिकता दी जायेगी.
शिविर में ये थे सामिल
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंटु यादव, BDO प्रेमचंद कुमार सिन्हा , BEO राकेश कुमार सिंह, MO भूपनाथ महतो, CI राजकेश्वर राम, BPO संतोष कुमार, विद्यायक प्रतिनिध कल्याण विभाग बैजू गहलौत, विधायक प्रतिनिधि शवस्थ विभाग रेवाली पासवान ,विकास कुमार गुप्ता, विराज रविदास , सुखदेव यादव सहित कई लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: Chouparan: वन विभाग की बड़ी कार्यवाई डेढ़ सौ सीएफटी ढिबरा बरामद
0 Comments