Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chouparan: सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाये प्रशासन - उमाशंकर अकेला यादव

बैजू गहलौत

Hazaribagh : चौपारण  प्रखण्ड के ग्राम पंचायत ताजपुर के आदर्श मवि में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ.कार्यक्रम का उदघाटन विधायक उमा शंकर अकेला,प्रमुख पूर्णिमा देवी ने किया.शिविर में बड़ी संख्या में माहिलायें अबुआ योजना के लिए आवेदन करने पहुंची थी.शिविर शामिल लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री अकेला ने कहा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी प्रशासन की है.सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य यही है.

इसे भी पढ़ें: Hazaribagh : जिले के 09 स्थानों पर लगा शिविर, अबतक 55067 आवेदन हुए प्राप्त



बेघर एवं मिट्टी के घर मे जीवन बसर कर रहें लोगो के लिए ही सरकार ने अबुआ आवास योजना लाई है.सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर बेघर एवं मिट्टी के घर मे रहने वालों को अबुआ आवास मिलेगा.इसके लिए आप सभी शिविर में आवेदन जमा करें.पंचायत के अलग अलग गांव से शिविर में पहुंची 950 महिलाओं ने अबुआ आवास के लिए आवेदन जमा किया.मौके पर कई छोटी छोटी समस्याओं को ऑन दा स्पोर्ट समाधान किया गया.



इसे भी पढ़ें: पशु तस्करी में गिरफ्तार दो तस्कर भेजा गया जेल



शिविर में बीडीओ प्रेमचन्द कुमार सिन्हा,सीओ आशीष कुमार मंडल,एमओ भूपनाथ महतों,मुखिया उषा देवी,पंसस टुन्नू वर्णवाल,कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंटु यादव,पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष विकाश यादव ,अभिमन्यु प्रसाद भगत,जेएमएम के बिरेन्द्र राणा,बीपीओ संतोष कुमार,बैजु गहलौत,,राजस्व कर्मचारी सत्येंद्र कुमार दास,पंचायत सचिव राजेश कुमार,बीपीएम मुकेश करमाली,बल किशुन यादव सहित कई लोग शामिल थे.




Post a Comment

0 Comments