Dhanbad: झारखंड पुलिस के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। जिले के गोविंदपुर स्थित JAP 3 में कार्यरत पुलिस जवान की पहचान मो जमाल अख्तर के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि JAP 3 में कार्यरत झारखंड पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी के बाद JAP 3 केंपस के पीछे स्थित अपने आवास जा रहे थे। तेज गति से आ रही हाईवे ट्रक ने धक्का मार दिया। धक्के से उनके सर पर चोट लगी। जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
इसके बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। घटना की जानकारी मिलते हीं गोविंदपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। शव को गोविंदपुर थाना पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेजा गया है.
0 Comments