Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कॉंग्रेस ओबीसी का वनभोज सह सम्मेलन में बोले प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू,भाजपा ने युवाओं को बेरोजगारी की आग में जलने के लिए छोड़ दिया

Hazaribagh : चौपारण भाजपा ने देश के शासन काल में बेरोजगारी एवं महंगाई बढ़ी है.भाजपा ने शिक्षित युवक एवं युवतियों को बेरोजगारी की आग में जलने के लिए छोड़ दिया है.भाजपा ने ओबीसी को केवल अपना वोट बैंक बनाना चाहती है.इनके कार्यकाल में उधोगपतियों को बढ़ाव मिला है.उक्त बातें बुधवार को चौपारण के सिंघरावां सेवई फार्म में कॉंग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजीत वनभोज सह सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू ने कहा.उन्होंने कहा समय आपके हाथ में है.2024 के चुनाव में भाजपा को उखाकर फेंके.कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत गर्मजोशी के साथ किया

कार्यक्रम हज़रिबाग़ और चौपारण प्रखण्ड के संयुक्त ओबोसी काँग्रेस सम्मेलन सह वन भोज के द्वारा तिलैया डैम के अंतिम छोर स्थित चौपारण के सैवई फॉर्म में किया गया ।

कार्यक्रम में ओबीसी काँग्रेस जिला अध्यक्ष,प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रकाश,प्रदेश कोडिनेटर सुरजीत नागवल,प्रदेश उपाध्यक्ष रीतलाल मंडल,प्रो मंटु यादव चौपारण काँग्रेस अध्यक्ष,अभिमन्यू प्रसाद भगत,बिरेन्द्र यादव ओबीसी मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील केशरी,सुनील साव ,मनोहर यादव,मंजीत कुमार यादव,लखन राणा मुखिया संघ के चौपारण अध्यक्ष उपेन्द्र यादव उर्फ गुलाबी यादव,भोला राणा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments