Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिंघरावां में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार की अंतिम शिविर में लोगों की उमड़ी भीड़


1762 आवेदन में 285 स्वीकृत, 795 लंबित, 782 अबुआ आवास

Hazaribagh :चौपारण प्रखंड के 26 पंचायत के 269 गांवों के लगभग 2 लाख आबादी वाला चौपारण प्रखण्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का अंतिम शिविर सिंघरावां पंचायत के सुंदर लाल जैन हाई स्कूल में मंगलवार की बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। शिविर का उदघाटन विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला, उपप्रमुख प्रीति कुमारी, बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, सीओ आशीष मंडल, मुखिया संतोष सिंह, एमओ भूपनाथ महतो, वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। बीडीओ ने बताया कि सिंघरावां शिविर में कुल 1762 आवेदन में 285 स्वीकृत, 795 लंबित रहा और 782 अबुआ आवास का फॉर्म जमा हुए। उन्होंने बताया कि अभी तक कुछ पंचायतों को छोड़ कर अबुआ आवास का 12663 में 4932 आवेदन का सर्वे किया जा चुका है।



जबकि एएवाई सर्वे डाटा 14192 आवेदन में 12663 आवेदन अपलोड कर दिया गया है। शेष आवेदन जल्द ही अपलोड एवं मुखिया-पंसस सहित चार सदस्यीय टीम के द्वारा सभी अबुआ आवास का आवेदन के आधार पर स्थल जांच रिपोर्ट करवा लिया जाएगा। साथ ही बीडीओ सिन्हा ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार को सफल बनाने में बरही विधायक उमाशंकर अकेला जी का भरपूर सहयोग रहा है। 



साथ ही सीओ आशीष कुमार मंडल, एमओ भूपनाथ महतो, मुखिया उषा देवी, रेखा देवी, उमा देवी, पिंकी सिंह देवी, अन्नपूर्णा देवी, ममता कुमारी, मंजू देवी, पूजा कुमारी, सुनीता देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, अर्चना हेमरोम, नजराना खातून, देवंती देवी, बीरेंद्र रजक, उपेंद्र यादव, जानकी यादव, मंटू सिंह, पप्पू रजक, अर्जुन पांडेय, गंदौरी दांगी, ब्रह्मदेव भुइयां, कृष्णा रविदास एवं संतोष सिंह सहित 32 पंसस, 26 उपमुखिया, 294 वार्ड सदस्यों ने सराहनीय सहयोग से संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments